मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनीं समस्याएं

एसडीएम आकाश शर्मा ने लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, पेंशन व अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें...
टोहाना के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते एसडीएम आकाश शर्मा। -निस
Advertisement

एसडीएम आकाश शर्मा ने लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, पेंशन व अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें से कई आवेदनों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों पर शीघ्र कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा में निपटान के निर्देश दिए। एसडीएम आकाश शर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस उद्देश्य के साथ ही समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि एक ही स्थान पर सभी विभागों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण हो सके।

Advertisement
Advertisement