मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव लाकड़ में लगाया जांच शिविर

टीबी मुक्त अभियान
जगाधरी के यमुना नदी इलाके के गांव लाकड़ में आयोजित शिविर में मरीजों की जांच करते डाक्टर। -हप्र
Advertisement

सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त अभियान के तहत यमुना नदी इलाके के गांव लाकड़ स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डाक्टर तेजेश्वरी ने बताया कि कैंप में 30 के करीब मरीज पहुंचे।‌ इसमें से 17 संदिग्ध मरीजों की बलगम की जांच की गई। डॉ. जितेन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को टीबी मुक्त करने का जो संकल्प लिया है उसे हमें पूरा करना है।

इसके तहत गांव-गांव जाकर मरीजों की जांच की जा रही है ताकि उन्हें आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इस मौके पर मेडिकल अधिकारी डॉ. गौरव ढांडा ने भी मरीजों को टीबी से संबंधित जानकारी दी।

Advertisement

शिविर में आशा वर्कर नैबो, एएनएम नीलम मौजूद रहे।

Advertisement