सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में लगायी विज्ञान प्रदर्शनी
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के दौरान जिला साइंस स्पेशलिस्ट विशाल सिंघल, जिला यमुनानगर बीजेपी सचिव प्रभा...
जगाधरी के सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के दौरान जिला साइंस स्पेशलिस्ट विशाल सिंघल, जिला यमुनानगर बीजेपी सचिव प्रभा सागर, वार्ड नंबर 1 पार्षद रीना रस्तोगी, आशीष बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। बच्चों ने विज्ञान शिक्षा से प्रेरित 200 से अधिक आकर्षक माडल, चार्ट व प्रोजेक्ट्स का प्रस्तुतीकरण बहुत ही सुंदर ढंग से किया। प्रदर्शनी के दौरान वॉटर प्यूरिफिकेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रॉलिक लिफ्टब्रेक, सोलर सिस्टम, सीड जर्मिनेशन, वाटर पूरीफिकेशन, रोटेटिंग व्हील, डोमेन्स ऑफ़ अर्थ, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, एर्थ एसिड रेन जैसे विषयों पर प्रोजेक्ट बनाये गए। चेयरमैन शिक्षाविद डाॅ. एम के सहगल, चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल ने बच्चों की हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर संजय, आशीष, पूजा बत्रा, गगन बजाज आदि मौजूद रहे।
Advertisement