नहीं चल पायेगा पाकिस्तान में आतंकवाद का स्कूल : विज
अम्बाला, 26 अप्रैल (हप्र)हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सच कबूल कर लिया कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्टरी चला रहा है और जगह-जगह अड्डे बना रखे हैं। विज ने...
Advertisement
अम्बाला, 26 अप्रैल (हप्र)हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सच कबूल कर लिया कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्टरी चला रहा है और जगह-जगह अड्डे बना रखे हैं। विज ने कहा कि अब पाकिस्तान का आतंकवाद वाला स्कूल चल नहीं पाएगा।
विज शनिवार को अपने निवास पर मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि उनका देश पिछले तीन दशक से आतंकवादियों को समर्थन और प्रशिक्षण दे रहा है।
Advertisement
बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि पर कहा है कि सिंधु नदी हमारी रहेगी या तो इस सिंधु में उनके खून का पानी बहेगा, के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि सिंधु नदी हमारी है क्योंकि पानी हिमालय से आ रहा है। जब तक भाईचारा था तब तक पानी दे रहे थे, अब ये जितना रोते रहे, इन्हें पानी नही मिलेगा। विज याद दिलाते हुए कहा कि इनका (पाकिस्तान) आटा पहले बंद था और पानी अब बंद हो गया।
Advertisement