स्कूल संचालन समितियों ने किया हवन-यज्ञ का आयोजन
शहर के आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर्य कन्या महाविद्यालय और महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के संचालन को लेकर स्थानीय सोसाईटियों और आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा रोहतक के बीच पिछले काफी समय से चल रहे विवाद का उस समय पटाक्षेप हो...
शहर के आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर्य कन्या महाविद्यालय और महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के संचालन को लेकर स्थानीय सोसाईटियों और आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा रोहतक के बीच पिछले काफी समय से चल रहे विवाद का उस समय पटाक्षेप हो गया जब प्रशासन ने इन स्कूलों के संचालन का दावा करने वाली शहर की आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आर्य कन्या महाविद्यालय और महर्षि दयानंद शिक्षा समिति नामक रजिस्टर्ड सोसाइटियों को इन स्कूलों का चार्ज दिलवा दिया।
इन स्कूलों का चार्ज मिलने पर स्कूलों की संचालन समितियों ने आज आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हवन-यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। हवन-यज्ञ से पूर्व गणमान्य लोगों की एक सभा आयोजित की गई, जिसमें इन स्कूलों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय के प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन स्कूलों की स्थापना से लेकर आज तक के घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
सभा में आरएसएस के पूर्व जिला संघ संचालक डॉ. विनोद, पवन बेलरखा, महाशय राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, आर्य समाज नरवाना के प्रधान इंद्रजीत आर्य, सदस्य नरेश आर्य, आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रधान रमेश गर्ग, भाजपा हलका प्रधान व अनाज मंडी प्रधान ईश्वर गोयल, डॉ. सुदर्शन सिंगला, नरेश अरोड़ा, रोहतास ढाकल, एवं हंसराज समैण ने अपने विचार रखते हुए इन स्कूलों की नई प्रबंधक समितियों के पक्ष में समर्थन जताया।
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रधान अनिल आर्य ने सभा में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का विद्यालय में पहुंचने पर हार्दिक धन्यवाद किया।