स्कूल मुखिया को जल संरक्षण का जुनून
सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 21 मार्च
जल संरक्षण का संदेश देने के लिए विश्व जल दिवस मनाया जाता है। पिछले 15 वर्षों से जल बचाओ अभियान को समर्पित शिक्षाविद एवं साहित्यकार गोबिंद सिंह भाटिया कई स्कूलों, कॉलेजों व बस्तियों में सेमिनार कर जल बचाने हेतु जागरूक करते हैं। इन्होंने अपना ड्रेसकोड भी यही रखा हुआ है।
ड्यूटी व अन्य किसी सुख-दुख के कार्यक्रम में वे अपनी जल बचाओ का संदेश देने वाली टी-शर्ट ही पहन कर रखते हैं। वे अब तक जिले के अलग-अलग इलाकों में डेढ़ सौ से अधिक नल लगा चुके हैं। खदरी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुखिया गोबिंद सिंह भाटिया कभी भी, कहीं भी व्यर्थ बहता पानी देखते हैं तो वे अपने आप को रोक नहीं पाते और पानी बचाने के प्रयास में जुट जाते हैं। गत दिवस उनके स्कूल में कोई पानी लीकेज हो गई। प्लंबर बुलाने में देरी के चलते गोबिंद सिंह भाटिया ने स्वयं प्रयास किया और पानी की लीकेज को बंद कर दिया। वे अपनी गाड़ी व बाइक में नल की मरम्मत एवं नल बदलने का सामान साथ रखते हैं। कहीं कोई नल लीक कर रहा है उसे तुरंत मरम्मत कर ठीक कर देते हैं। इसी के चलते गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। गोबिंद सिंह भाटिया का कहना है कि क्योंकि आने वाला समय में पानी के लिए काफी दिक्कत आने वाली है। अगर हम अभी से नहीं समझे तो देर हो जाएगी। जल है तो कल है, जल ही जीवन है ,इसी तरह के स्लोगन लिखे हुए पोस्टर व बैनर जगह-जगह बांटते नजर आते हैं।
