छात्रा से मारपीट के मामले में स्कूल संचालक गिरफ्तार, मिली जमानत
छात्रा के साथ मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में भूना के पास ढाणी सांचला के निजी स्कूल संचालक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। भूना थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया...
Advertisement
छात्रा के साथ मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में भूना के पास ढाणी सांचला के निजी स्कूल संचालक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। भूना थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि स्कूल की एक छात्रा की शिकायत पर ढाणी सांचला के नवज्योति स्कूल के संचालक सुभाषचंद्र श्योराण पुत्र सुरजाराम पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी सुभाष चंद्र श्योराण को जमानत पर रिहा कर दिया। याद रहे कि 24 नवंबर को नवज्योति स्कूल संचालक ने मोबाइल मिलने पर बारहवीं की छात्राओं की बेरहमी से पिटाई की थी। गांव में हुई पंचायत में संचालक द्वारा माफी मांगने से मामला निपट गया लेकिन 2 दिसंबर को वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग ने संज्ञान लिया।
Advertisement
Advertisement
