कुरुक्षेत्र में 120 विद्यार्थियों को प्रदान की छात्रवृत्ति
रेलवे स्टेशन के पास अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के 33वें छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के प्रतिभावान 120 विद्यार्थियों को आर्थिक तौर पर प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्तियां वितरित की गई। समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता, समाजसेवी विपिन जिंदल, कुरुक्षेत्र नर्सिंग होम के डा. सुभाष गर्ग पार्थ, अरविनकेयर के प्रबंध निदेशक डा. रामनिवास गर्ग, गोया एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक रमेश गोयल व शिक्षाविद स्वाति गुप्ता मौजूद थी। पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने अपने विशेष संदेश में विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए और सफल होने के लिए मेहनत से शिक्षित होना आवश्यक बताया। महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के विद्यार्थी गगन गर्ग को सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर जहां सम्मानित किया गया, वहीं मैसी से जुड़े 120 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के साथ छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने भी इन विद्यार्थियों को अपनी तरफ से 6 हजार रुपए प्रति बच्चा प्रति वर्ष देने की घोषणा की हुई है।