महिलाओं को सशक्त करने की योजना आरंभ : अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज अम्बाला छावनी के नागरिक अस्पताल में आयोजित जिला स्तरीय दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी विशेषतौर पर उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल, पीएमओ डॉ. पूजा व अन्य ने मुख्य अतिथि के साथ राज्यसभा सांसद को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय इसी कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण किया गया तथा उपस्थित सभी ने मुख्यमंत्री का संदेश देखा व सुना।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन हैं, आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती हैं। पंडित दीनदयाल एक महान विचार व अर्थ शास्त्री थे तथा देश को उन्नति के लिए उन्होनें मूलमंत्र भी दिए हैं। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि नवरात्रों के शुभ अवसर पर महिलाओं को और सशक्त करने की दिशा में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा अनुरूप इस योजना को आज लागू करने किया गया हैं। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में लगभग 30 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
इससे पहले विज ने नागरिक अस्पताल के प्रागंण में ईएसआई व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन किया।