अशोक अरोड़ा का पुतला जलाने से अनुसूचित जाति समाज का कोई लेना-देना नहीं : नरवाल
कुरुक्षेत्र, 27 मई (हप्र)
श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा के पूर्व प्रधान सूरजभान नरवाल ने रविवार को विधायक एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा का अंबेडकर चौक पर पुतला जलाए जाने की घटना पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति समाज का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। यह घटना निंदनीय है। जिन लोगों ने अशोक अरोड़ा का पुतला जलाया है, समाज उन लोगों के साथ नहीं है और न ही इन लोगों ने समाज के लोगों के साथ विधायक अशोक अरोड़ा का पुतला जलाने जाने की कोई चर्चा की थी। ये कुछ चंद लोग ही थे, जो समाज के ठेकेदार बने हुए हैं। वे सोमवार को श्री गुरु रविदास मंदिर धर्मशाला में मीडिया से बात कर रहे थे। पूर्व नगर पार्षद ओमप्रकाश ओपी ने अशोक अरोड़ा के साथ हुए प्रकरण और उसके बाद की जा रही राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि यह समाज को बांटने की साजिश की जा रही है। समाज एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा। इस मौके पर वीना रंगा बारना, नीलम बड़ौदा, रामकिशन नेहरा, ठेकेदार शिव कुमार, संतोष बाला, पुष्पा चौधरी, राजेंद्र मुंडे, ओमप्रकाश, तारा चंद नरवाल, रामकिशन, श्याम लाल अढोण, आरएस ढांडे, महावीर दहिया, बनारसी दास आदि मौजूद रहे।