सीवन में उजागर हुआ स्वच्छता ठेके में घोटाला
कंस्ट्रक्शन और डिमॉलिशन मटीरियल ढोने के लिए हो रहा ट्राली का इस्तेमाल वजन बढ़ाकर फर्जी बिलिंग का भी आरोप सीवन नगर में स्वच्छता कार्यों के लिए नियुक्त कंपनी सुगम स्वच्छता प्रा. लि. पर घोटाले का एक गंभीर मामला सामने आया...
कंस्ट्रक्शन और डिमॉलिशन मटीरियल ढोने के लिए हो रहा ट्राली का इस्तेमाल
वजन बढ़ाकर फर्जी बिलिंग का भी आरोप
सीवन नगर में स्वच्छता कार्यों के लिए नियुक्त कंपनी सुगम स्वच्छता प्रा. लि. पर घोटाले का एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय शिकायत पर विधायक देवेंद्र हंस पुराने अस्पताल के पास पहुंचे और जांच के दौरान पाया कि कचरा-संग्रहण के लिए अधिकृत ट्रॉली में कचरे की जगह ईंट, मलबा और भारी निर्माण सामग्री रखी जा रही थी। विधायक ने इसे जनता के धन पर सीधे प्रहार करार दिया।
जांच में पता चला कि कंपनी लंबे समय से आधिकारिक ट्रॉली का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन और डिमॉलिशन मटीरियल ढोने के लिए कर रही थी, जिससे वजन बढ़ाकर फर्जी बिलिंग की जा रही थी। विधायक ने आरोप लगाया कि यह कोई पहली गलती नहीं है बल्कि राजनीतिक संरक्षण में पनपता भ्रष्टाचार है, जिसने नगर की स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावित किया है।
उन्होंने थाना प्रभारी, जिला नगर आयुक्त और उपायुक्त को पत्र भेजकर ट्रॉली जब्त करने, जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने, उच्च स्तरीय जांच कराने और कंपनी का अनुबंध रद्द करने की मांग की। स्थानीय नागरिकों ने भी इस अनियमितता को सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया।
डीएमसी कैथल भेजी रिपोर्ट : सचिव
नगर पालिका सचिव दीपक कुमार ने कंपनी की लगातार गड़बड़ियों की पुष्टि करते हुए बताया कि बार-बार ट्रॉली में निर्माण मलबा भरकर वजन बढ़ाने की शिकायतें मिलती रही हैं। कंपनी को जुर्माना देकर अंतिम चेतावनी दी गई है और रिपोर्ट डीएमसी कैथल को भेजी गई है।

