बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी करने पर एससी समाज ने फूंका पुतला
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले अनिल मिश्रा और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले राकेश किशोर के विरोध में रविवार को डबवाली में एससी समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। वाल्मीकि चौक पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने दोनों का पुतला फूंका और नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय रैगर महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कनवाड़िया, भीमराव अंबेडकर सभा के प्रधान रविंद्र बबलू, पार्षद भारत भूषण भारती, एडवोकेट लक्ष्मण कनवाड़िया, राकेश बाल्मीकि, कृष्ण कीनिया, आशा वाल्मीकि, अमरनाथ बागड़ी, जसविंदर सिंह ओढा, बनारसी दास, गोपाल बिट्टू और राजकुमार पारछा ने किया। नेताओं ने कहा कि बाबा साहब के सम्मान की रक्षा हर भारतीय का नैतिक दायित्व है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।