ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सावित्री जिंदल ने किया रायपुर नहर और पावरहाउस का दौरा

Savitri Jindal visited Raipur Canal and Powerhouse
हिासर में बृहस्पतिवार को रायपुर नहर का दौरा करतीं हिसार की विधायक सावित्री जिंदल। -हप्र
Advertisement
हिसार, 29 मई (हप्र) _ रायपुर नहर के टूटने के कारण हुए जलभराव और शहर में व्याप्त बिजली व पेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री और प्रमुख समाजसेवी विधायक सावित्री जिंदल ने बृहस्पतिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।सबसे पहले सावित्री जिंदल रायपुर नहर पहुंचीं, जहां नहर टूटने से भारी मात्रा में पानी भर गया था, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शहर में पानी की भीषण कमी है और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नहर के मरम्मत कार्य में तेजी करने का निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे युद्धस्तर पर काम करें और जल्द पानी की आपूर्ति सामान्य करें।

इसके बाद, विधायक जिंदल ने पावरहाउस का भी दौरा किया, जो टूटी हुई नहर के पानी से भर गया था। जलभराव के कारण पावरहाउस से बिजली आपूर्ति बुरी तरह बाधित हो गई थी जिससे हिसार के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में, निगम के अधीक्षक अभियंता पुष्पेंद्र ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और बिजली आपूर्ति सुबह ही सामान्य कर दी गई है। उन्होंने सावित्री जिंदल को आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा से निपटने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। जिंदल ने अधिकारियों से कहा कि वे आपदा प्रबंधन के लिए हमेशा तैयार रहें।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Savitri Jindalविधायक सावित्री जिंदल