मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दूध प्रतियोगिता में सविता व मोहित की गायों ने जीती 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि

Savita and Mohit's cows won Rs. 25,000 each in the milk competition
Advertisement

रेवाड़ी, 4 जुलाई (हप्र)पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गांव सहारनवास में 2 से 4 जुलाई तक देसी गायों की दूध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सविता देवी व मोहित की हरियाणा नस्ल की गायों ने 25-25 हजार रुपये का इनाम जीता।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग रेवाड़ी के उपनिदेशक डा. नसीब सिंह यादव की देख रेख में आयोजित प्रतियोगिता में राजकीय पशु चिकित्सालय सहारनवास के प्रभारी पशु चिकित्सक डा. शेखर यादव, राजकीय पशु पालीक्लिनिक सहारनवास से डा. प्रदीप जांगड़ा, वी.एल.डी.ए. वरुण, पशु परिचर प्रमोद कुमार, मोहित, सचिन, एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। डा. नसीब सिंह यादव ने कहा कि पशुपालन विभाग की योजनाएं सरल पोर्टल पर शुरू हो गयी है और इच्छुक प्रार्थी अपनी इच्छानुसार विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तम नस्ल की हरियाणा और साहीवाल गायों और मुर्राह भैंसों के संवर्धन और पालन को बढ़ावा देने हेतु विभाग द्वारा दूध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें 15 हजार से 40 हजार तक प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
दूध प्रतियोगितारेवाड़ी
Show comments