ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ऐतिहासिक होगा ‘संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ’ सम्मेलन : बृजेंद्र सुरजेवाला

नरवाना, 17 अप्रैल (निस) भाजपा सरकार गरीब दलितों के हितों से कुठाराघात कर रही है जबकि बाबा साहेब की शिक्षा और सोच को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सर्वोपरि रखा है। यह बात आज यहां सुरजेवाला भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ...
नरवाना में सुरजेवाला भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

नरवाना, 17 अप्रैल (निस)

भाजपा सरकार गरीब दलितों के हितों से कुठाराघात कर रही है जबकि बाबा साहेब की शिक्षा और सोच को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सर्वोपरि रखा है। यह बात आज यहां सुरजेवाला भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

Advertisement

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगरूप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कैलाश सिंगला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुशील कौशिक एडवोकेट, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन भारत भूषण गर्ग, पार्षद आशुतोष शर्मा, डॉ. शमशेर अमरगढ़, होशियार सिंह, धौला नैन पीए, संजीव धमतान, पूर्व पाषर्द अशोक कक्कड़, नगरपरिषद पूर्व उपप्रधान राजू प्रजापत, विपन सेतिया, रोहतास सिंगला, अर्जुन गोयल, एडवोकेट सचिन कौशिक समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि भाजपा अब बाबा साहेब द्वारा निर्मित देश के संविधान, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों को खत्म करने में लगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब दलितों के विकास के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट स्कीमों में कटौती करके साजिशन उनके हितों से कुठाराघात कर रही है। उन्होंने दलितों के बजट और योजनाओं में कटौती को भाजपा और संघ की मनुवादी सोच करार दिया। बाबा साहेब की शिक्षा और सोच को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सर्वोपरि रखा है।

इसी कड़ी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 135वें जन्मोत्सव पर नरवाना के हूडा ग्राउंड में आगामी 20 अप्रैल दिन रविवार को शाम 4:00 बजे ‘संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ’ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला बतौर मुख्यातिथि व कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। चौधरी बृजेंद्र सुरजेवाला ने ‘संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ’ सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई।

Advertisement