मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आनंद परमानन्द सत्संग आश्रम निगाणा में सत्संग समारोह

भिवानी में आनंद परमानन्द सत्संग आश्रम निगाणा धाम में पूर्णिमा का सत्संग रक्षा बंधन के पावन अवसर पर हुआ जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की संगत आई। सतगुरु बाबूजी साहेब ने पूर्णिमा के सत्संग का महत्व बताते हुए आदि गुरु कबीर...
भिवानी में शनिवार को सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुगण। - हप्र
Advertisement

भिवानी में आनंद परमानन्द सत्संग आश्रम निगाणा धाम में पूर्णिमा का सत्संग रक्षा बंधन के पावन अवसर पर हुआ जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की संगत आई। सतगुरु बाबूजी साहेब ने पूर्णिमा के सत्संग का महत्व बताते हुए आदि गुरु कबीर साहेब, सन्त शिरोमणी रविदास, गुरु नानक, दाइ, पलटू तथा अन्य सन्तों की महिमा बताई कि किस तरह जीवों को सन्तमत की धारा से जोड़कर उनका जीवन सफल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सत्संग में आकर पापी भी पार उतर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी जीवों को प्रेम और प्यार से रहना चाहिए। इस तरह सत्संग जीव के जीवन का सफल साधन है।

इस अवसर पर गुरू महिमा के शब्द गायक दीपक पैंतावास, प्रमोद कलोठ, कृष्ण निगाणा, आत्मानन्द साहलेवाला, रोशन जुई, हेमन्त पथाना, शब्द गायिका सन्तोष भिवानी, सुमन हिसार, सुशीला सुरपुरा व निर्मला उपस्थित रही।

Advertisement

Advertisement