ट्रैक्टर टोचन में सतनाम धरनाट ग्रुप चैंपियन
गांव बेरथली में गोगा नवमी के मौके पर पोला ग्रुप बेरथली ने दूसरा टैक्टर टोचन मुकाबले का आयोजन किया गया। इस मुकाबले की अध्यक्षता पोला ग्रुप के सदस्य पोला, लक्की व मोनू ने की गई। इस मुकाबले में 80 ट्रैक्टरों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, यूपी व राजस्थान व अन्य राज्यों से ट्रैक्टरों ने हिस्सा लिया। ट्रैक्टर टोचन मुकाबले में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले जिसमें दर्शनों ने भरपूर आन्नद उठाया। मुकाबले में पहला इनाम सतनाम धरनाट ग्रुप रतिया ने 41 हजार रुपये का जीता। दूसरा इनाम काका टापिकल ग्रुप चीका 31 हजार रुपये, तीसरा इनाम जेडीएलसी ग्रुप फजीका 21 हजार रुपये व चौथा ईनाम मीमा ग्रुप पंजाब 11 हजार रुपये, पांचवा इनाम सेवक बरार जेडीएलसी ग्रुप 71 सौ रूपए जीता। छठा व सातवां इनाम पोला ग्रुप 5100 रुपये जीता, आठंवा इनाम जेडीएलसी ग्रुप पंजाब 2100 रूपए जीता। पोला ग्रुप बेरथली ने कहा कि इस टोचन मुकाबले में बाबैन क्षेत्र के आस पास के लोगों ने भरपूर मंनोरजन किया। पोला ग्रुप बेरथली ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे युवा वर्ग नशे जैसी बुराई को छोड़कर खेल प्रतियोगिताओं की तरफ ध्यान दें, ताकि नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर पोला, लक्की, मोनू, टोनी, चरण सिंह, सोनू शर्मा, हैप्पी, संगम मलिक, जगमीत सिंह, लक्की शर्मा, जरनैल सिंह मौजूद रहे।