मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सर्वजातीय बिनैन खाप प्रधान रघुबीर नैन, प्रवक्ता संदीप ने युवाओं को चेताया

उत्तर भारत की सबसे बडी और हरियाणा की प्रभावशाली सर्वजातीय बिनैन खाप पंचायत के प्रवक्ता संदीप हरियाणा व सर्वजातीय बिनैन खाप प्रधान रघुबीर नैन ने युवाओं को उनके बिगड़ते जीवनशैली को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा कि आज का युवा...
नरवाना में सर्वजातीय बिनैन खाप प्रधान रघुबीर नैन व खाप प्रवक्ता संदीप हरियाणा। -निस
Advertisement

उत्तर भारत की सबसे बडी और हरियाणा की प्रभावशाली सर्वजातीय बिनैन खाप पंचायत के प्रवक्ता संदीप हरियाणा व सर्वजातीय बिनैन खाप प्रधान रघुबीर नैन ने युवाओं को उनके बिगड़ते जीवनशैली को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा कि आज का युवा न समय पर सोता है और न समय पर उठता है और न ही तय समय पर भोजन करता है।

इसका असर सीधे-सीधे उनकी सेहत और जीवनकाल पर पड़ रहा है। सर्वजातीय बिनैन खाप प्रवक्ता संदीप व सर्वजातीय बिनैन खाप प्रधान रघुबीर नैन ने युवाओं व समाज की गंभीर चिंता को देखते हुए एक अहम बैठक कर बताया कि बेठक में स्वास्थ्य, संस्कृति और समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने चिंतन करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों ने भी यह प्रमाणित किया है कि भारतीय संस्कृति के अनुसार सुबह 6 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद भोजन नहीं करना चाहिए। साथ में बताया कि बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर नैन चाहते हैं कि संस्कृति में जीवन को सादा और अनुशासित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत आने वाले समय में गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाएगी और इस अनुशासन को अपनाने वालों को जल्द ही सम्मानित करने बारे भी विचार कर रही है।

Advertisement

Advertisement