Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरपंच संतोष को सिरसा की कमान

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती देने और महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गांव दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल को सिरसा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति के बाद ऐलनाबाद, चोपटा और पूरे जिले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती देने और महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गांव दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल को सिरसा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति के बाद ऐलनाबाद, चोपटा और पूरे जिले में समर्थकों में खुशी है। संतोष बैनीवाल ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। बता दें कि संतोष बैनीवाल का राजनीतिक सफर काफी लंबा और सक्रिय रहा है। वह पहले जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष, राष्ट्रीय सरपंच संगठन की उपाध्यक्ष और हरियाणा महिला कांग्रेस महासचिव जैसे अहम पदों पर काम किया है। उनकी नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें सिरसा जिले की कमान सौंपी है। संतोष बैनीवाल पिछले पंचायत चुनाव में दड़बा कलां की सरपंच चुनी गईं। हरियाणा महिला कांग्रेस महासचिव रहते हुए उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए लगातार काम किया। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा की जीत में अहम भूमिका निभाई। मौके पर नदलाल बैनीवाल उर्फ कालू ठेकेदार, सरपंच सुभाष कासनिया, मांगे राम बैनीवाल कागदाना, आईदान कासनिया, दिलबाग ढाका, शेर सिंह बैनीवाल, सुधीर बैनीवाल ने उन्हें बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
×