Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में नेशनल हाईवे पर चाबरी गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या

जींद में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, डेढ़ माह में 9 मर्डर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सरपंच की गोली मारकर हत्या-symbolic image
Advertisement

जींद जिले में नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी अब बेखौफ होकर खुलकर खेल रहे हैं। अपराधी अब खाकी को खुली चुनौती पेश करने लगे हैं। खाकी बैकफुट पर और अपराधी फ्रंट फुट पर हैं। पिछले लगभग डेढ़ महीने में जींद जिले में 9 लोगों का मर्डर हो चुका है। इसमें अब बृहस्पतिवार देर रात चाबरी गांव के सरपंच की ही गोली मारकर हत्या कर दी गई । हत्यारों ने सरपंच की ही लाइसेंसी पिस्तौल से सरपंच को मौत के घाट उतारा है। हरियाणा और दिल्ली की सीएम के जींद जिले के दौरे से महज दो दिन पहले सरपंच की हत्या ने जींद में कानून-व्यवस्था की पोल पूरी तरह खोलकर रख दी है।

सरपंच की गोली मारकर हत्या, उसी की पिस्तौल छीनकर मारी गोली

जानकारी के अनुसार जींद के चाबरी गांव का सरपंच रोहताश बृहस्पतिवार शाम को किसी काम से जींद आया हुआ था। अपना काम निपटाकर रोहताश रात को लगभग साढ़े 12 बजे अपने घर की तरफ आ रहा था। पिंडारा से रधाना गांव के बीच जींद- गोहाना नेशनल हाईवे पर अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छीना-झपटी करते हुए उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली और उसको गोली मार दी। सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। इस खूनी वारदात को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए।

Advertisement

मृतक के पास ही उसकी लाइसेंसी पिस्तौल भी मिली है। हालांकि मृतक सरपंच के मोबाइल फोन और कागज सही सलामत मिले हैं। पुलिस को सरपंच की हत्या की वारदात की सूचना मिली तो सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया।

मूल रूप से गोहाना के गामड़ी का था रोहताश

मृतक सरपंच रोहताश मूल रूप से सोनीपत के गामड़ी का रहने वाला था, लेकिन 25 साल पहले चाबरी गांव में आकर रहने लगा था। यहीं पर उसने अपनी सारी आईडी बनवाई हुई हैं। वह एमपीएचडब्ल्यू था और गांव में सरपंची के साथ-साथ लोगों को दवा वगैरह भी देता था। इस कारण उसे गांव में डॉक्टर के नाम से पुकारा और जाना जाता था।

सरपंच की गोली मारकर हत्या, डेढ महीने में 9 वारदातों से दहला जींद

जिंदगी जिला पिछले लगभग डेढ़ महीने में एक के बाद एक मर्डर की 9 वारदातों से दहल गया है। खरकरामजी में शराब ठेकेदार बिंद्र के मर्डर के बाद जींद जिले में लगभग हर दूसरे या तीसरे दिन किसी न किसी की हत्या हो रही है। जुलाना के पोली गांव में राजपुरा गांव के बदमाश ऋषिपाल लोहान की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। काबरछा, बागडू खुर्द, जलालपुर खुर्द, बुढ़ाखेड़ा, खेड़ी सफा, भिड़ताना में मर्डर की वारदात हुई। इससे पहले जींद जिले में कभी इतने कम समय में मर्डर की इतनी ज्यादा वारदात कभी नहीं हुई थी।

जींद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर से लेकर माजरा खाप पंचायत के प्रवक्ता समुंदर फोर ने चाबरी के सरपंच की नेशनल हाईवे पर गोली मारकर हत्या की निंदा करते हुए कहा कि जींद में कानून- व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। अपराधियों से निपटने में जींद पुलिस नाकाम साबित हुई है। अब जींद में कोई भी व्यक्ति कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

CM के दौरे से दो दिन पहले जींद के चाबरी में सरपंच की हत्या, उन्हीं की लाइसेंसी पिस्तौल से मारी गोली

Advertisement
×