सुदृढ़ और स्वतंत्र भारत के निर्माण में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका : रणधीर पनिहार
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नलवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर पनिहार मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने स्टेडियम से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में सैकड़ों बच्चों, खिलाड़ियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह दौड़ भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर भूमणशाह चौक, किसान चौक, हुड्डा सेक्टर व हाउसिंग बोर्ड होते हुए पुनः स्टेडियम में समाप्त हुई। डबवाली, ऐलनाबाद और कालांवाली में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि सरदार पटेल ने सुदृढ़ और स्वतंत्र भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने देश की सैकड़ों रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। पनिहार ने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह देश की एकता, अनुशासन और सेवा की भावना का प्रतीक है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला खेल अधिकारी जगदीप, नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
