हमारी जड़ों को हमसे जोड़ती है सरस्वती नदी : एसपी बघेल
कुरुक्षेत्र, 26 जून (हप्र)
केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल ने कहा कि सरस्वती नदी हमारी जड़ों को हमसे जोड़ती है और इसी पवित्र कार्य पर सरस्वती बोर्ड जुटा है। सरस्वती नदी मृत प्राय थी, लेकिन अब 400 किलोमीटर में पानी बह रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि सरस्वती बोर्ड निरंतर ये कार्य कर रहा है, जिससे सरस्वती रिवाइव हो। उन्होंने झांसा रोड स्थित सरस्वती नदी के घाट पर पहुंचकर सरस्वती नदी के दर्शन किए। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सरस्वती नदी को रिवाइव करने के लिए बधाई दी। साथ ही उप-चेयरमैन धुमन सिंह किरमिच की टीम के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सरस्वती गंगा यमुना का संगम हमारे प्रयागराज में होता है और यह मेरा सौभाग्य है कि मैने तीनों नदियों का साक्षात दर्शन किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह के प्राचीन काल की हमारी सभ्यता को उजागर करने में लगी है। उत्तराखंड, हिमाचल, आदिबद्री से लेकर हरियाणा व राजस्थान गुजरात तक का जो सरस्वती बोर्ड का प्लान है, उस पर काम किया जा रहा है। सभी नदियों पर इस तरह की बोर्ड बनाने चाहिए, ताकि नदियों को एक दिशा मिल सके और इनके कार्यों पर तेजी आ सके। उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी नदियों को जोड़ने के प्रयास में लगे हैं और हरियाणा उस मामले में अग्रणी है, क्योंकि अब की बार इस सीजन में सरस्वती ने कम से कम 300 क्यूसिक पानी चल रहा है। पहले सरस्वती की क्षमता 125 से 150 क्यूसिक की होती थी, जो अब बढ़कर 300 हो गई है।