सरस्वती पब्लिक स्कूल में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया
सरस्वती पब्लिक स्कूल, जगाधरी में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस शुक्रवार को श्रद्धा, सम्मान और आध्यात्मिक वातावरण के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष रूप से गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्मान आगमन एवं प्रकाश...
जगाधरी के सरस्वती पब्लिक स्कूल में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement
सरस्वती पब्लिक स्कूल, जगाधरी में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस शुक्रवार को श्रद्धा, सम्मान और आध्यात्मिक वातावरण के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष रूप से गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्मान आगमन एवं प्रकाश किया गया।
स्कूल प्रिंसिपल तरनप्रीत कौर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब जी को भक्ति भाव सहित विद्यालय प्रांगण में लाया गया और विधिवत प्रकाश किया गया। प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापिका, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने माथा टेक कर अरदास की और गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, धर्म रक्षा तथा मानवता के संदेश को नमन किया। गुरुद्वारे के भाई जी द्वारा जप जी साहिब का पाठ किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक अरदास और लंगर सेवा के साथ हुआ।
Advertisement
Advertisement
