संत निरंकारी मिशन ने लगाया रक्तदान शिविर
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से आज संत निरंकारी सत्संग भवन उकलाना मंडी में ऋषिकेश से पधारे महान संत धर्मेंद्र पयाल के पावन सान्निध्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज से मेडिकल टीम ने रक्तदान संग्रह किया। इस टीम की अगुवाई डॉक्टर अन्नू ने की। इस रक्तदान शिविर में पुरुषों और महिलाओं ने मिलकर रक्तदान किया, जिसमें पंजीकरण 96 रक्तदाताओं ने किया तथा रक्तदान 77 रक्तदाताओं ने किया। इस अवसर पर सेवादल भिवानी क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक विजय शर्मा एवं हिसार के संयोजक संजय खुराना भी उपस्थित थे। रक्तदान के साथ सत्संग कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसमें उकलाना मंडी, बरवाला, हिसार व हांसी के साथ-साथ आसपास के गांव से भी महापुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सत्संग में उपस्थित मानव समाज को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र पयाल जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्मज्ञान से मन के अंदर प्रेम पैदा होता है और नफरत खत्म होती है। ब्रह्मज्ञान से ही प्रभु से प्रेम का संबंध स्थापित होता है और फिर वास्तविक भक्ति शुरू होती है। परमात्मा को जानकर भक्ति करने से ही मानव मन के विकारों को खत्म करके ही मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। संदीप सिंह मंडल मुखी उकलाना ने इस कार्यक्रम में आये सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।