Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अतिक्रमण हटाने व सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान करने नहीं जाएंगे सफाईकर्मी

फतेहाबाद, 19 जून (हप्र) सीएसआई के फरमान के खिलाफ बृहस्पतिवार को नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और 8 से 9 घंटे काम करने के ऑर्डर की प्रतियां जलाकर रोष जताया। धरने की अध्यक्षता ईकाई प्रधान विजय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फतेहाबाद, 19 जून (हप्र)

सीएसआई के फरमान के खिलाफ बृहस्पतिवार को नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और 8 से 9 घंटे काम करने के ऑर्डर की प्रतियां जलाकर रोष जताया। धरने की अध्यक्षता ईकाई प्रधान विजय ढाका ने की तथा संचालन सचिव ओम प्रकाश लोट ने किया। इस दौरान राज्य वरिष्ठ उप प्रधान रमेश तोशामड़ ने कहा कि सीएसआई ने सफाई कर्मचारियों टारगेट करके जान बुझकर परेशान करने के लिए 8 से 9 घंटे फील्ड में काम करने के ऑर्डर सभी दरोगा को थमा दिए हैं जोकि न्यायोचित नहीं है। नगर पालिका सफाई मजदूर अधिनियम नियम 1976 के तहत सफाई कर्मचारियों के काम के 5 से 7 घंटे निर्धारित है जो कि नालियों, सड़कों गलियों-मोहल्लों की सफाई के अलग अलग है। संघ ने मीटिंग करके इसके विरोध का फैसला लिया। संघ ने यह भी फैसला लिया कि सफाई कर्मचारी सफाई के काम के अलावा कोई काम नहीं करेंगे। वे सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान व शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं जाएंगे। इसके अलावा सफाई कर्मचारी साप्ताहिक छुट्टी, सरकारी छुट्टी के दिन काम नहीं करेंगे।

Advertisement

इकाई प्रधान विजय ढाका ने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, सर्व कर्मचारी संघ व नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 9 जुलाई नगर परिषद का एक-एक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेगा। धरने को सत्यवान टॉक, नरेश राणा, वीरू रत्ती, ओम प्रकाश झलनिया, पवन चिंडालिया, धीरज घोघलिया, सतपाल परिहार, अमित गिल, रंजना, शकुंतला आदि ने भी संबोधित किया। पार्षद सुभाष कुमार व पंछी राम ने भी धरने को समर्थन दिया।

Advertisement
×