मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

असंध में दुरुस्त हो सफाई व्यवस्था  : योगेंद्र राणा

विधायक ने की विकास कार्यों व स्वच्छता अभियान की समीक्षा   स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 व शहर में सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था को लेकर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा व एसडीएम राहुल (आईएएस) की अध्यक्षता में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी...
करनाल स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते विधायक योगेंद्र राणा व अन्य। -हप्र
Advertisement

विधायक ने की विकास कार्यों व स्वच्छता अभियान की समीक्षा

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 व शहर में सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था को लेकर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा व एसडीएम राहुल (आईएएस) की अध्यक्षता में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शहर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली गई व पार्षदों की वार्ड वाईज समस्याएं सुनी गई। बैठक में सभी वार्डों के पार्षद व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।

Advertisement

बैठक में विधायक योगेन्द्र राणा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 व शहर की सफाई व्यवस्था में असन्ध शहर को प्रथम स्थान पर लाने के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को शहर की साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू बनाये रखने व शहर के आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने खुले में कूड़ा फेंकने वालों, पॉलीथिन व प्लास्टिक बैगों के इस्तेमाल व बेचने वाले दुकानदारों के चालान करने के निर्देश दिये। वहीं, एसडीएम ने नगरपालिका सचिव को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन सभी वार्डों में डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं और कूड़े कचरे का भी नियमित रूप से उठान किया जाए।

इस अवसर पर नपा सचिव प्रदीप कुमार जैन, नगर पालिका चेयरपर्सन सुनीता रानी, एमई अशोक कुमार व नपा वाइस चेयरमैन राजेन्द्र ढिंगड़ा व संदीप लाठर सहित अन्य सभी पार्षदगण मौजूद रहे।

Advertisement