सफाई व्यवस्था बेहाल, शहरवासियों ने की नारेबाजी
इन्द्री, 23 जून (निस)
शहर के नया बाजार में सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर आने से राहगीरों व दुकानदारों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। दुकानों के आगे गंदा पानी इकट्ठा होने से दुकानदारी पर इसका असर देखने को मिल रहा है।
दुकानदारों ने इकट्ठे होकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और गंदगी से छुटकारा पाने की गुहार लगाई। दुकानदारों ने बताया कि कई महीनों से सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर आ रहा है। कई बार नगरपालिका के कर्मचारी व अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि जहां एक तरफ स्वच्छता का नारा दिया जाता है तो दूसरी तरफ दुकानदारों व वार्डवासियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
क्या कहते हैं नपा सचिव
नगरपालिका सचिव धर्मवीर सिंह ने बताया कि सीवरेज की सफाई को लेकर शहर वासियों को कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी। अभी वार्ड नंबर 9 में जो समस्या आई है, उसको जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीवरेज में पॉलिथीन व कूड़ा-कर्कट डाल देने से सीवरेज जाम हो जाते हैं, जिसकी वजह से या समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ बनाने में नगर पालिका का सहयोग करें।