गांव फरटिया में श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे वरिष्ठ नेता, स्व. संदीप कुमार को किया याद
Sandeep's simplicity and spirit of service will always keep him alive in the hearts of the people: Deepender Hooda
भिवानी, 22 मई (हप्र)
गांव फरटिया भीमा में बृहस्पतिवार को लोहारू कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के चचेरे भाई स्व. संदीप कुमार की रस्म पगड़ी अत्यंत भावुक माहौल में संपन्न हुई।
इस अवसर पर कई नेता और समाजसेवी उपस्थित हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य रूप से हरियाणा के सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने स्व. संदीप को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया।
उन्होंने कहा कि संदीप का स्नेही स्वभाव, सरलता और सेवा भावना उन्हें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रखेगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी (बाढड़ा), पूर्व विधायक सोमबीर सिंह (लोहारू), मनीषा सांगवान (चरखी दादरी), नरेन्द्रराज (गागड़वास), संदीप सिंह तंवर (भिवानी), सतवीर सिंह, सुमन देवी और बरोदा से विधायक इन्दुराज उर्फ भालू भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सभी ने स्व. संदीप के जाने को समाज की अपूरणीय क्षति बताया और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने की प्रार्थना की।

