ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

काब्रच्छा सरपंच उपचुनाव में संदीप 613 वोटों से विजयी

उचाना (निस) पंचायती राज संस्थान के तहत काब्रच्छा गांव में आज सरपंच पद के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ। एसडीएम दलजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में हुआ और मतगणना के बाद परिणाम...
उचाना के गांव काब्रच्छा में विजयी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट देते एसडीएम दलजीत सिंह। -निस
Advertisement

उचाना (निस)

पंचायती राज संस्थान के तहत काब्रच्छा गांव में आज सरपंच पद के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ। एसडीएम दलजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में हुआ और मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। कुल 4080 मतदाताओं में से 2918 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस उपचुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थे—क्रम संख्या एक पर करण सिंह और क्रम संख्या दो पर संदीप। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करण सिंह को 1145 वोट मिले, जबकि संदीप को 1758 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार संदीप ने 613 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की। इसके अतिरिक्त 15 मतदाताओं ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना। एसडीएम दलजीत सिंह ने चुनाव की सफल और शांतिपूर्ण संपन्नता के लिए पुलिस विभाग, अध्यापकों, तथा ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement