संदीप सैनी यूनिट सचिव व जसविन्द्र बने संगठनकर्ता
शाहबाद यूनिट का 3 वर्षीय चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें बाबैन यूनिट से संदीप सैनी को सचिव व जसविन्द्र सैनी रामशरण माजरा को संगठनकर्ता नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का आज बाबैन के बिजली कार्यालय में कर्मचारियों ने फूल-मालाओं...
Advertisement
शाहबाद यूनिट का 3 वर्षीय चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें बाबैन यूनिट से संदीप सैनी को सचिव व जसविन्द्र सैनी रामशरण माजरा को संगठनकर्ता नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का आज बाबैन के बिजली कार्यालय में कर्मचारियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। संदीप सैनी व जसविन्द्र सैनी ने कहा कि वह यूनिट के कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और संगठन के लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे। मौके पर सब यूनिट प्रधान रणबीर सिंह, सचिव विशाल सैनी, अजय, लाभ सिंह, अनिल मोहित, मुकेश, किवास, सत्य नारायण, मनीष, राहुल, जेई विनोद कुमार व जेई गुरमीत सिंह मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×