सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी : रामपाल माजरा
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने आज हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व से आह्वान किया है कि वह एक नया आदर्श स्थापित करते हुए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर 25 सितंबर को भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल की रोहतक में होने वाली रैली जो सम्मान दिवस के रूप में मनाई जा रही है, में पहुंचें।
उन्होंने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी तथा एक अनुमान अनुसार पांच लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। रैली को लेकर जनता में भारी उत्साह है।
इनेलो के शीर्ष नेताओं की आज 35 टीमें विभिन्न हलकों में जनसंपर्क के लिए उतर रहे हैं और पार्टी ने रैली को आशाओं के अनुरूप ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी शक्ति झोंक दी है।
जनता चौ. देवीलाल द्वारा किए गए कार्यों को आज भी याद करती है जैसे बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत, कर्जा माफी, बिजली पानी की व्यवस्था व अन्य कल्याणकारी योजनाएं लागू करना।