समालखा के छोरे की फिल्म जोरा आज होगी रिलीज
समालखा से निकलकर मुंबई फिल्मों की चकाचौंध तक पहुंचने वाले रविन्द्र कुहाड़ की फिल्म जोरा का रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भी प्रमोशन किया। वे बालीवुड मे मोहरा व त्रिदेव जैसी हिट फिल्मे देने वाले मशहूर निर्देशक राजीव राय के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म जोरा में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म जोरा शुक्रवार को पूरे देश के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है और दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। कुहाड़ पाना निवासी रविन्द्र कुहाड़ ने फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए सीएम नायब सैनी से आशिर्वाद लेने के बाद विपक्ष के नेता एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मुलाकात की और फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत के दौरान रविन्द्र कुहाड़ ने बताया कि जोरा फिल्म से हरियाणा के एक और कलाकार की बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत हो रही है,जो समालखा के ही नही बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन सकती है। उनका मानना है कि दृढ़ नीयत, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।