समालखा पालिका का बजट ध्वनि मत से पारित
समालखा, 24 फरवरी (निस)
समालखा नगर पालिका की सालाना बजट पारित करने के लिए बुलाई गई बैठक मे पार्षदो ने स्टील के बैंच न मिलने को लेकर हंगामा किया। हालांकि 17 सदस्यों वाली पालिका के कुल 12 पार्षद मिटिंग में पहुंचे, जिन्होंने वार्षिक बजट को ध्वनि मत से पारित कर दिया। पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल की अध्यक्षता मे वर्ष 2025-2026 का बजट पारित करने के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे बैठक रखी गई। पार्षद रेनू धीमान ने सामूहिक शौचालय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चार बार शौचालय का प्रस्ताव पारित हो चुका है। उसके बाद पार्षद मनीष बेनीवाल व विनोद वाल्मीकि ने पालिका अधिकारियो पर सिर्फ दो पार्षदो को स्टील के बैंच देने का मामला उठाया तो हाउस मे हंगामा हो गया। नपा सचिव मनीष मनीष शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष में पालिका के सभी संसाधनों से कुल अनुमानित आय 25,08,44,932 होगी, जबकि वित्तीय वर्ष मे पालिका 15,60,96,000 खर्च करेगी। पालिका को 11,50,00,000 का अनुमानित अनुदान मिलने की संभावना है। वर्ष का अनुमानित क्लोजिंग बैलेंस 9,47,48,932 रहेगा।
टोहाना में बजट बैठक का बायकॉट
टोहाना (निस) : नगरपरिषद् टोहाना में बजट की बैठक हंगामेदार रही। पार्षदों ने नगरपरिषद के विकास कार्यों, परिषद के ठेकेदारों की कथित मिलीभगत, बिजली लाइटों व सड़कों के निर्माण में कथित अनियमितताओं को लेकर पार्षदों ने मुद्दे उठाए और पुरानी मांगों व दिए ज्ञापनों के बारे में सवाल पूछ। मीटिंग में जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस के पार्षद रामकुमार सैनी ने शहर की मुख्य सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया। सभी पार्षदों ने बजट बैठक का बायकाॅट करते हुए सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली। पार्षद सजंय ने शहर के मिलन चौक से जैन समाधि तक सड़क पिछले 10 वर्षों से टूट है। ज्ञापन देने पर भी गंदा नाला बदबू मार रहा है। ठेकेदार व अधिकारी किसी समस्या की और अधिकारी दो वर्षाे से पाईप डालने व सड़क निर्माण की ओर ध्यान देने को तैयार नही। प्रधान नरेश बंसल ने कहा कि बजट बैठक में पार्षदों ने अपने वार्डों के विकास कार्यों को लेकर रोष जताया है। हम मिल बैठकर सभी समस्याओं का निपटारा करेंगे।