समाधान शिविर जनता और अधिकारियों के बीच संवाद का मजबूत माध्यम : एसडीएम
एसडीएम जगदीश चंद्र ने बृहस्पतिवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी 11 समस्याएं लेकर पहुंचे। इसमें नगर परिषद से संबंधित दो, पुलिस प्रशासन से संबंधित एक, तहसील कार्यालय से संबंधित तीन, खंड विकास एवं पंचायत विभाग से संबंधित तीन, पब्लिक हेल्थ से संबंधित एक, बिजली से संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई। एसडीएम जगदीश चंद्र ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर सरकार की अनुकरणीय पहल है। शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक हैं, बल्कि आमजन और अधिकारियों के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम बन गए हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता की शिकायतें प्राथमिकता से सुनी जाएं।