Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संत रविदास ने भूली-भटकी मानवता को दिखाई राह : डॉ. अरविंद शर्मा

करनाल, 11 फरवरी (हप्र ) सहकारिता, कारागार विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज ने भूली-भटकी मानवता को राह दिखाई थी। उनकी शिक्षा और विचारधारा आज हमारे लिए प्रकाश स्तम्भ के भांति मार्गदर्शन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

करनाल, 11 फरवरी (हप्र )

सहकारिता, कारागार विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज ने भूली-भटकी मानवता को राह दिखाई थी। उनकी शिक्षा और विचारधारा आज हमारे लिए प्रकाश स्तम्भ के भांति मार्गदर्शन कर रही हैं।

Advertisement

उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वो युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार दें और उनके समाज व देश उत्थान के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार करें।

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा न्यू रमेश नगर, सदर बाजार में संत शिरोमणि रविदास महाराज की 648वें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभायात्रा में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए।

सामुदायिक हाल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि महापुरुषों की जयंतियां मनाने से हमें, विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी को उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जानने व समझने का मौका मिलता है। युवाओं को महापुरुषों के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

विशिष्ट अतिथि विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि भाजपा सरकार संत रविदास के बताये मार्ग पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समरसता के पक्षधर हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक जगमोहन आनंद, बाबा जोगा सिंह, बाबा जोगिंदर सिंह, बाबा सेवा सिंह, बाबा कोमल, प्रधान रोहित जोशी, भारत भूषण, प्रभु दयाल बिशनदास, किशोर नागपाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
×