संत नामदेव जयंती समारोह होगा ऐतिहासिक : राजेश टांक
हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में 26 अक्तूबर को होने वाले राज्य स्तरीय संत नामदेव जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर नरवाना की विश्वकर्मा धर्मशाला में सभा के वरिष्ठ सदस्य प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। संस्था के सदस्य राजेश टांक व दीपक रोहिल्ला ने बताया कि यह दूसरा राज्य स्तरीय संत नामदेव जयंती समारोह है। पहला समारोह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत नामदेव सभा हरियाणा के अध्यक्ष सतबीर वर्मा करेंगे।
राजेश टांक ने कहा कि शिरोमणि संत नामदेव महाराज का जीवन हमें भक्ति, समानता और सेवा का अमर संदेश देता है। यह आयोजन समाज के लिए एक ऐतिहासिक होगा, जहां प्रदेशभर के नामदेव समाज की प्रतिभाओं को एक मंच पर देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा भर से नामदेव समाज के बंधु ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में हिसार पहुंचेंगे। इस मौके पर प्रीतम सिंह टांक सुंदरपुरा, रामप्रकाश, धर्मपाल टांक, सुरेंद्र सिंह, मक्खन सिंह, रोशनलाल टांक, अरविंद रोहिल्ला, डॉ. केवी अग्रोहिया, सुभाष रोहिल्ला, नरेश वर्मा, नरेश रोहिल्ला, चंद्रभान टांक, संदीप टांक, दयाकिशन टांक व कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
