कुरुक्षेत्र के उमरी में 40 करोड़ से बन रहा संत गुरु रविदास स्थान : कृष्ण लाल पंवार
खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार संतों व महापुरुषों का मान सम्मान करते हुए उनकी जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के गांव उमरी में 5 एकड़ भूमि में 40 करोड़ से संत गुरु रविदास के नाम से भव्य स्थान बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया, क्योंकि समाज शिक्षित होगा तो निस्संदेह देश भी तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। मंत्री आज गुरु रविदास धर्म स्थान सिरसगढ़ के 22वें स्थापना दिवस व अमर शहीद ब्रह्मलीन श्री श्री 108 रामानन्द के 16वें शहीदी दिवस पर आयोजित धार्मिक सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास ने अपना संपूर्ण जीवन समाज हित के लिए लगा दिया। हमें अपने संतो व महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए जीवन में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म स्थान सिरसगढ़ के शेड के निर्माण के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने 11 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, जो धर्मस्थल को प्राप्त हो चुके हैं। शेड के निर्माण के लिए जो भी राशि चाहिए होगी, वह मुहैया करवाई जाएगी। मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री असीम गोयल नन्यौला, पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल, जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संत मनदीप दास ने साध संगत से आह्वान किया कि वे संत गुरु रविदास महाराज द्वारा बताए मार्ग पर चलें और नशे आदि सामाजिक बुराइयों से दूर रहें।