हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही सैनी सरकार : कंंवरपाल
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा मंडल प्रतापनगर कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष समेत मंडल प्रतापनगर के सभी पदाधिकारी, मोर्चों, विभागों, प्रकोष्ठों के जिला प्रमुख, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि बैठक में कुल 4 सत्र रखे गए थे। पहले सत्र में मंडल अध्यक्ष अमित चौधरी ने संगठनात्मक विस्तार व बूथ पर होने वाले कार्यक्रम, दूसरे सत्र में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण खदरी ने पंच परिवर्तन व सेवा पखवाड़े विषय पर, तीसरे सत्र में सुमन चौधरी शाहजादवाला ने मन की बात व सरल पोर्टल पर, चौथे सत्र में पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं के विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कि हरियाणा हरियाणा में सैनी सरकार किसानों, महिलाओं, युवाओं सहित समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए दिन रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज नायब सैनी देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन कर तेज़ी से उभर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों परिवारों को घर, बिजली, पानी, राशन, चिकित्सा और शिक्षा देकर गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है। जिला महामंत्री प्रवीण खदरी ने पंच परिवर्तन व सेवा पखवाड़े पर बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाना है,पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाना है। मौके पर प्रवीण खदरी, अमित देवधर, विजय शहजादवाला, विनित सिंगला, बलविंदर मुजाफत, सतीश जैधरी, कैलाश शर्मा, सोनू मांडेवाला, विरेन्द्र चौधरी, ओमकार देवधर, मुदित बंसल, अनिल वालिया, अशोक वालिया, प्रवीण अग्रवाल,कांता रानी, सरपंच पंकज बेग़मपुर, पंकज सिंगला व निश्चल चौधरी मौजूद रहे।