मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सैन समाज खोलेगा धर्मशाला में आधुनिक ई-लाइब्रेरी

नरवाना के सैन समाज ने सैन धर्मशाला में भी आधुनिक ई-लाइब्रेरी खोलने का फैसला लिया है। इस संबंध में सोमवार को राह संस्था के चेयरमैन नरेश सेलपाड सोमवार को नरवाना पहुंचे। उसके बाद सैन धर्मशाला के प्रधान डाॅ. अमित सैन...
नरवाना में सोमवार को बैठक में मौजूद सैन समाज के लाेग। -निस
Advertisement

नरवाना के सैन समाज ने सैन धर्मशाला में भी आधुनिक ई-लाइब्रेरी खोलने का फैसला लिया है। इस संबंध में सोमवार को राह संस्था के चेयरमैन नरेश सेलपाड सोमवार को नरवाना पहुंचे। उसके बाद सैन धर्मशाला के प्रधान डाॅ. अमित सैन के साथ सैन समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संरक्षक ओमप्रकाश सैन ने की।

बैठक में नरवाना में सैन समाज के बच्चों के लिए आधुनिक ई-लाइब्रेरी खोलने का फैसला लिया। चेयरमैन नरेश सेलपाड व धर्मशाला के प्रधान डाॅ. अमित सैन के अनुसार नरवाना की सैन धर्मशाला में खुलने वाली इस लाइब्रेरी में ई-रीडिंग की सुविधा के साथ-साथ अखबार, पत्रिकाएं और पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। विद्यार्थी यहां न केवल अपनी शैक्षणिक पढ़ाई कर सकेंगे, बल्कि सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों से भी जुड़ाव बना पाएंगे। इसके अतिरिक्त, यहां आधुनिक डिजिटल संसाधन भी होंगे जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा।इस दौरान धर्मशाला के उपाध्यक्ष रामकुमार सैन, संरक्षक पहलवान ओमप्रकाश सैन, सदस्य ज्ञानचंद, राहुल सैन, मैनेजर महेन्द्र सैन, रामकुमार सेन, सतपाल सेन, महेंद्र सेन, चांदीराम सेन, बलबीर सेन, नफे सिंह सेन, रघुवीर सेन और मांगे राम नैन खरड़वाल, नगर पार्षद अजय सेन, समाजसेवी रमेश सेन, कुलदीप बिट्टू, राह ग्रुप फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेश टांक सहित समाज के कई प्रतिनिधि एवं सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

हर 15 दिन में एक करियर काउंसलिंग सेशन

राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड व धर्मशाला के प्रधान डाॅ. अमित सैन के अनुसार इस ने यह भी तय किया है कि हर पंद्रह दिन में करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए राह संस्था ने नरवाना के एक नामी शिक्षण संस्थान से अनुबंध किया है। जिसके सहयोग से समाज के युवाओं को सही मार्गदर्शन और कैरियर विकल्पों की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Advertisement
Show comments