मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साहिल प्रथम

रादौर के मुकंदलाल कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस विभाग की ओर से पांच दिवसीय स्वतंत्रता सप्ताह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रेया प्रथम, अजय द्वितीय...
रादौर के मुकंदलाल कॉलेज में विजेता छात्रों के साथ प्रिंसिपल व अन्य। -निस
Advertisement

रादौर के मुकंदलाल कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस विभाग की ओर से पांच दिवसीय स्वतंत्रता सप्ताह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रेया प्रथम, अजय द्वितीय व खुशी, शोभा ने क्रमश: तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साहिल प्रथम, तलविंदर कौर द्वितीय, रवीश ने तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार जानवी व मुस्कान को दिया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो नवीन भारद्वाज व प्रो पिंकी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला है। इतिहास विभाग की ओर से डॉ. ऋचा सीकरी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. माला शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर प्रो आशीष भल्ला, प्रो पूजा वर्मा, प्रो. सिमरन, प्रो. जयचंद, प्रो बंटी कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement