मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साहब सिंह खरींडवा का समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे पर जोर

श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष और समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे से ही अच्छे समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने चेतावनी दी कि आजकल समाज में इन तीन...
बाबैन में श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष साहब सिंह खरींडवा का स्वागत करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष और समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे से ही अच्छे समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने चेतावनी दी कि आजकल समाज में इन तीन गुणों का पतन हो रहा है, जिससे समाज में विघटन और कटुता फैल रही है। साहब सिंह ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे समाज हित में अपनी भूमिका निभाएं और संगठन को मजबूत बनाएं। खरींडवा बाबैन के गांव नारायणगढ़ में स्थित अपने किले में एक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत बोल रहे थे।

उन्होंने दान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दान सच्ची श्रद्धा और इच्छा से किया जाना चाहिए, न कि दबाव में। इस तरह का दान ही फलदायक होता है।

Advertisement

साहब सिंह ने शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया, और बताया कि शिक्षा समाज में फैले अंधविश्वास, भेदभाव और अन्य सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही बच्चे अपने परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

Advertisement
Show comments