साहब सिंह खरींडवा का समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे पर जोर
श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष और समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे से ही अच्छे समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने चेतावनी दी कि आजकल समाज में इन तीन...
श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष और समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे से ही अच्छे समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने चेतावनी दी कि आजकल समाज में इन तीन गुणों का पतन हो रहा है, जिससे समाज में विघटन और कटुता फैल रही है। साहब सिंह ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे समाज हित में अपनी भूमिका निभाएं और संगठन को मजबूत बनाएं। खरींडवा बाबैन के गांव नारायणगढ़ में स्थित अपने किले में एक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत बोल रहे थे।
उन्होंने दान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दान सच्ची श्रद्धा और इच्छा से किया जाना चाहिए, न कि दबाव में। इस तरह का दान ही फलदायक होता है।
साहब सिंह ने शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया, और बताया कि शिक्षा समाज में फैले अंधविश्वास, भेदभाव और अन्य सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही बच्चे अपने परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

