ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

साहब सिंह खरींडवा बने चंडीगढ़ यूटी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष

बाबैन (निस) : चंडीगढ़ यूटी कुश्ती संघ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साहब सिंह खरींडवा श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज...
Advertisement

बाबैन (निस) :

चंडीगढ़ यूटी कुश्ती संघ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साहब सिंह खरींडवा श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी को आगामी चुनावों तक चंडीगढ़ यूटी यूरेसिटनी संगठन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। इसके साथ साहब सिंह खरींडवा को सभी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता और चैंपियनशिप का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। अपनी इस नियुक्ति पर साहब सिंह खरींडवा ने बाबैन में पत्रकारवार्ता में बताया कि जो जिम्मेवारी उनको सौंपी गई है, वे उस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाह करेंगे और पद की गरिमा को बनाये रखते हुए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे। साहब सिंह खरींडवा ने युवाओं को आह्वान किया है कि वे नशे जैसी बीमारी से दूर रहकर शिक्षा व खेलों की और विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन लाल, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह, बलवान सिंह, श्रीमती चेतन शर्मा, महासचिव अजय पाठक, संयुक्त सचिव निर्मल सिंह, खजांची रघुबीर शर्मा, सुरेंद्र, पन्ना लाल, राज सिंह, मुकेश, जगविंदर सिंह, जसबीर सिंह, केपीएस चीमा ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement