ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मंत्री रणबीर गंगवा ने गौरक्षा सेवा समिति गौशाा को भेंट किया ट्रैक्टर

मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को बरवाला में गौरक्षा सेवा समिति गौशाला में आयोजित चतुर्वेद पारायण समन्वित 25 कुण्डीय अतिरूद्र महायज्ञ में शामिल हुए और आहुति डाली प्रदेश की सुख समृद्धि एवं जनकल्याण की मंगल कामना करते हुए उन्होंने कहा कि...
बरवाला में गौशाला को ट्रैक्टर भेंट करते मंत्री रणबीर गंगव।  -निस
Advertisement

मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को बरवाला में गौरक्षा सेवा समिति गौशाला में आयोजित चतुर्वेद पारायण समन्वित 25 कुण्डीय अतिरूद्र महायज्ञ में शामिल हुए और आहुति डाली प्रदेश की सुख समृद्धि एवं जनकल्याण की मंगल कामना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार करते हैं तथा धर्म, संस्कार एवं गौसेवा के प्रति जनजागरण का माध्यम बनते हैं। मंत्री ने गौसेवा और वैदिक परंपरा के संरक्षण में समर्पित समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और गौशाला को ट्रैक्टर भेंट किया। प्रख्यात विद्वान आचार्य पंडित त्रिलोक दत के सान्निध्य में सर्वांगीण विकास, विश्व कल्याणार्थ सुख शांति व समृद्धि के लिए बरवाला क्षेत्र में पहली बार यह भव्य आयोजन किया गया है। लकड़ी से तैयार यज्ञशाला की 108 परिक्रमा करने का भी विशेष महत्व बताया गया है। मौके पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, विनोद बंसल, हंसराज पाबड़ा व त्रिलोक भारद्वाज सुशील गोयल मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news