हूडा सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने बुनियादी सुविधाओं को लेकर ईओ के नाम सौंपा ज्ञापन
पानीपत शहर के हूडा सेक्टरों में मूलभूत सुविधाएं समय पर नहीं मिलने पर विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने रोष जताया और सेक्टर-18 हूडा कार्यालय में पहुंचकर संपदा अधिकारी के नाम पीए को ज्ञापन सौंपा। हूडा सेक्टरों के संयोजक बलजीत सिंह ने बताया कि एचएसवीपी के सेक्टर 6, 7, 8, 18, 24 व 40 में जरूरी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। हूडा सेक्टर वासी जब सभी चार्ज दे रहे हैं तो मूलभूत सुविधाएं तो मिलनी चाहिए। पिछले 3-4 सालों में 14-15 संपदा अधिकारी बदलते रहे हैं। कई सेक्टरों में सीवर सिस्टम व सड़कों की हालत खराब है। सेक्टर 7 व 8 में हजारों सेक्टर वासी वर्षों से रह रहे है, लेकिन सीवर के पानी की निकासी कहां होगी, इसका निर्णय अभी तक नहीं हो पाया है। इन्हीं सेक्टरों में 5 एमएलडी का एसटीपी लगना है और उसका पैसा सीए पंचकूला से स्वीकृत भी हो चुका है, पर काम में देरी हो रही है। सेक्टर 40 के सीवर का कनेक्शन सेक्टर 13-17 के एसटीपी से होना है, पर वह अभी तक नहीं किया गया। सेक्टर 24 में सड़कें एवं एसटीपी बनाने की मांग भी कई बार की जा चुकी है। बलजीत सिंह ने कहा कि ईओ को 15 दिनों में सभी सेक्टरों की आरडब्ल्यूए से मीटिंग करके अलग-अलग सेक्टरों की समस्याएं जानने की मांग की गई है।