ग्रामीण चौकीदारों का मंत्री आवास पर प्रदर्शन
प्रदेशभर से भारी संख्या में ग्रामीण चौकीदार बृहस्पतिवार को मतलौडा की अनाज मंडी में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के आवास पर पहुंचे। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के भाई महेंद्र पंवार को चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन को प्रमुख रूप से सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान, हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के महासचिव कलीराम, प्रधान मदन कालरा व पूर्व महासचिव रामचंद्र सिवाच आदि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण चौकीदार अंग्रेजी राज के समय से ही गांव के अंदर सुरक्षा और सेवा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इतनी लंबी सेवा के बावजूद ग्रामीण चौकीदारों को स्थाई नहीं किया जाए रहा। चौकीदारों को कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों से भी कम वेतन दिया जा रहा है। प्रदर्शन को यूनियन के राज्य नेता परवारा राम, भगत सिंह, बाबूराम, अनिल कुमार, संजीत, राजेंद्र सालौदा, सुशील, मोहम्मद गफूर, सीटू नेता जगपाल राणा व जयभगवान काबड़ी आदि ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चौकीदारों की प्रमुख मांगों में चौकीदारों को पक्का करना और जब तक पक्का ना किया जाये तब तक वेतन 26 हजार रुपये दिया जाये। हर माह की 7 तारीख तक चौकीदारों का मानदेय का भुगतान हो, मानदेय व सभी प्रकार के भत्ते बीडीपीओ कार्यालय के माध्यम से दिए जाएं। सेवानिवृत्त चौकीदारों को 2 लाख सम्मानित राशि का भुगतान किया जाए।