मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीण चौकीदारों ने की समस्याओं पर चर्चा

करनाल, 4 जुलाई (हप्र) ग्रामीण चौकीदार सभा के पदाधिकारियों की बैठक फव्वारा पार्क सेक्टर 12 में हुई। बैठक की अध्यक्षता विक्रमजीत सिंह ने की। संचालन राज्य प्रधान मदन कलरा ने किया। जिले के चौकीदारों की मांगों व समस्याओं पर चर्चा...
Advertisement

करनाल, 4 जुलाई (हप्र)

ग्रामीण चौकीदार सभा के पदाधिकारियों की बैठक फव्वारा पार्क सेक्टर 12 में हुई। बैठक की अध्यक्षता विक्रमजीत सिंह ने की। संचालन राज्य प्रधान मदन कलरा ने किया। जिले के चौकीदारों की मांगों व समस्याओं पर चर्चा करते हुए एक मांग पत्र जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में दिया। राज्य प्रधान मदन कलरा ने कहा कि 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ग्रामीण चौकीदार बढ़चढ़ कर शामिल होंगे। इस हड़ताल को एेतिहासिक बनाया जाएगा। सरकार को मजबूर किया जाएगा कि सभी कर्मचारियों व चौकीदारों की मांगों को स्वीकार कर लागू किया जाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ग्रामीण चौकीदार सभा की मुख्य मांगों में जिले में सेवानिवृत्त चौकीदारों को सम्मानित राशि 2 लाख रुपए तुरंत भुगतान किया जाए, नवनियुक्त चौकीदारों को मेहनताना एरियर तुरन्त भुगतान किया जाए तथा नीलोखेड़ी खंड में 2023, 2024 का वर्दी भत्ता व साइकिल भत्ता जल्द से जल्द भुगतान किया जाए शामिल हैं।

मीटिंग में कलीराम महासचिव, परवारा राम, रामफल विक्रम सिंह, जाकिर हुसैन, जगदीश सगा, सुदेश कुमार व महेंद्र मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments