ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने पंचायत मंत्री के आवास पर जताया रोष, राज्य स्तरीय प्रदर्शन की चेतावनी
प्रदेशभर से आए हजारों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने रविवार को मतलौडा में पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के आवास पर प्रदर्शन किया। कर्मचारी सुबह से ही मतलौडा अनाज मंडी में एकत्रित हुए, जहां सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) के राज्य प्रधान बसाऊ राम ने की, जबकि संचालन उप महासचिव देवी राम ने किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में मंत्री के आवास तक पहुंचे और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मंत्री के भाई महेंद्र पंवार को सौंपा।
प्रदर्शन में बसाऊ राम, महासचिव विनोद कुमार, सीटू के राज्य महासचिव जयभगवान, उपाध्यक्ष सतबीर सिंह तथा नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव मांगेराम तिगड़ा समेत कई नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित किया। नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने 11 साल के कार्यकाल में न तो एक भी स्थाई सफाई कर्मचारी और सीवरमैन की भर्ती की है और न ही अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया है। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2024 को जींद में सरकार द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मियों को 26 हजार और शहरी कर्मियों को 27 हजार रुपये वेतन देने की घोषणा केवल कागजों तक सीमित है। इसके विपरीत, 9 अगस्त को महज 2100 रुपये की बढ़ोतरी का पत्र जारी कर सरकार ने कर्मचारियों के जले पर नमक छिड़का है। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया तो 2 नवंबर को कुरुक्षेत्र में प्रदेशभर के सभी विभागों के सफाई कर्मचारी, नगरपालिका कर्मचारी संघ के साथ मिलकर राज्य स्तरीय हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार वायदे करके मुकर रही है, जबकि सफाई कर्मचारी सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े समाज के वे लोग हैं जिन्हें समय पर वेतन तक नहीं मिल रहा। प्रदर्शन को यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान जोगिंद्र सिंह, उपप्रधान सुनील कुमार, नानक, सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया। इसके अलावा किसान सभा के नेता सुरेंद्र मलिक, सीटू जिला सचिव सुनील दत्त और आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन नेता बिजनेश राणा ने भी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया।