मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘खेलों के माध्यम से ग्रामीण शहरी युवाओं को मिलेगा मंच’

संसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियां
Advertisement

सांसद नवीन जिंदल के पूंडरी हलका प्रभारी अरविंद गोलन पूंडरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया विजऩ और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर संसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता है बल्कि युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संचार करने वाला एक महा उत्सव है। उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी युवाओं को खेलों के माध्यम से एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और अपने गांव, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें।

अरविंद गोलन ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर है और खेल आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक होगा। इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्गों के लिए कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दौड़, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, और पारंपरिक ग्रामीण खेल शामिल होंगे। अरविंद गोलन ने कहा कि फिट युवा ही विकसित भारत की असली पहचान हैं। संसद खेल महोत्सव एक ऐसा मंच है, जो हमारे युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा, बल्कि उनमें नेतृत्व, टीमवर्क और आत्मविश्वास का विकास भी करेगा।

Advertisement

इस आयोजन का संदेश है खेलेगा कुरुक्षेत्र, बढ़ेगा भारत, फिट युवा फॉर विकसित भारत। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे स्वयं पंजीकरण करें और अपने मित्रों व परिवार को भी इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

Advertisement
Show comments