मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेकसूर दुकानदारों पर बुलडोजर चलाना उनके अधिकारों का हनन : दीपेन्द्र हुड्डा

Running a bulldozer on innocent shopkeepers is a violation of their rights: Deepender Hooda
Advertisement

रोहतक, 14 जुलाई (निस) : कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहर के प्रमुख बाजार किला रोड मार्केट की दुकानों में हुई तोड़फोड़ के बाद पूरे मार्केट का दौरा किया और व्यापारियों की पीड़ा सुनी। व्यापारियों ने रूंधे गले से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को बताया कि इस तोड़फोड़ से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। सांसद ने दुकानदारों को हुए नुकसान के लिये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि किला रोड मार्केट की दुर्दशा के लिए पूरी तरह बीजेपी सरकार जिम्मेदार है।

भाजपा व्यापारियों की रोज़ी छीनना चाहती है : दीपेन्द्र हुड्डा

भाजपा सरकार अब व्यापारियों की रोजी-रोटी पर प्रहार कर रही है और बेकसूर व्यापारियों पर बुलडोजर चला रही है।

Advertisement

इस तरह दुकानों पर बुलडोजर चालना व्यापारियों के अधिकारों का हनन है। दुकान में 3-4 फुट का छज्जा कानूनी रूप से सही है, लेकिन सरकार ने दुकानदारों के साथ वादाखिलाफी कर सारे नियम-कानून दरकिनार किये और दुकानों के शटर तक को नुकसान पहुंचाया। जेसीबी भेजकर 150 से भी ज्यादा दुकानों को क्षति पहुंचाई गई। दीपेन्द्र हुड्डा ने किला रोड स्थित भगत सिंह पार्किंग का निरीक्षण किया।

बिजली लाइन अंडरग्राउंड होनी चाहिये: दीपेन्द्र हुड्डा

पत्रकारों से बातचीत में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय पूरे शहर की बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने का प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसे 2014 में बीजेपी सरकार ने आते ही बंद कर दिया। उन्होंने मांग की कि किला रोड की बिजली की पूरी लाइन अंडरग्राउंड होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ के बाद नगर निगम के अधिकारी व स्थानीय भाजपा नेता पूरी तरह गैर-जिम्मेदार रवैया अपनाए हुए हैं। गहरे सीवरेज खुले पड़े हैं। जैन स्कूल के आगे टूटे हुए शीशे बिखरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह पार्किंग बनवाई थी, जिसे सरकार ने आज तक शुरू नहीं होने दिया। जिन दुकानदारों ने पार्किंग के लिए जगह छोड़ी थी उन्हें भी दुकानें नहीं दी गई। ये पूरी तरह अमानवीय और सरकार के अहंकार का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि सब अव्यवस्थाओं से ध्यान भटकाने के लिए ही सरकार दुकानों में तोड़फोड़ करवा रही है, जोकि सरासर गलत है। सांसद देव कॉलोनी भी पहुंचे और राजस्थान के चुरू में बीते दिनों हुए विमान हादसे में शहीद जांबाज स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधू को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, सूरजमल किलोई, बलराज बल्ले, गुलशन डंग सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, अपराधियों के हौसले बुलंद : दीपेन्द्र हुड्डा

Advertisement
Tags :
Congress MP Deepender HoodaDeepender Hoodaदीपेन्द्र हुड्डा
Show comments